
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवा कर आई टीम इंडिया अब घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज का सामना कर रही है. बीते कई दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, कभी कोच-कप्तान का विवाद, कप्तानी को लेकर विवाद और अब टीम में चयन को लेकर खबरों ने जोर पकड़ा है.
एक हिंदी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, टीम के कई सीनियर खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं. पहले रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम और ट्विटर पर विराट कोहली को अनफॉलो करना और अब शिखर धवन का टीम से बाहर हो जाना इन मुद्दों को और भी हवा दे रहा है.
अखबार ने दावा किया है कि इंग्लैंड दौरे पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और शिखर धवन की पत्नी आयशा के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद से ही शिखर के टीम से बाहर होने के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अलग एशिया कप में शिखर का परफॉर्मेंस अच्छा रहा. गौर करने वाली बात ये भी है कि एशिया कप में विराट कोहली नहीं खेले थे.
अखबार के संवाददाता ने दावा किया है कि उन्हें टीम के एक खिलाड़ी ने बताया कि कई खिलाड़ी टीम में अनुष्का शर्मा की मौजूदगी से खुश नहीं हैं, कई बार वह टीम मीटिंग में भी शामिल होती हैं.
खबर में दावा किया गया है कि अनुष्का ने इंग्लैंड दौरे पर आयशा से उनके परिवार को लेकर कुछ बातें की, जिसके बाद से ही दोनों के बीच तल्खी शुरू हुई. इसके बाद टीम के अन्य सदस्यों को भी दोनों के बीच की कहानी का पता लगा और शिखर धवन के बाहर होने की चर्चा शुरू हुई.
हिन्दी अखबार ने दावा किया है कि इस बारे जानकारी के लिए उन्होंने विराट को भी मैसेज किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि उन्होंने इस मैसेज को टीम के ही व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया. वहीं, दूसरी ओर इन सभी खबरों को बीसीसीआई के अधिकारियों ने गलत करार दिया है. BCCI अधिकारियों ने उन खिलाड़ियों के बारे में भी पूछा जिन्होंने नाराजगी की बात कही है. ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस मसले को सुलझा लिया जाए.
बता दें कि विराट कोहली को लेकर पिछले कई दिनों से टीम में अनबन की खबरें आ रही थीं. इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा था. सोशल मीडिया पर एशिया कप के बाद से ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के लिए मुहिम भी छेड़ दी गई थी. अब इस खबर के बाद एक बार फिर अनुष्का शर्मा को निशाने पर लिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग इस प्रकार के दावे कर रहे हैं कि अनुष्का और आयशा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस जारी है और कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, यहां देखें…
https://twitter.com/RKJ_AK/status/1047878958685908992
Ayesha dhawan unfollowed anushka sharma in instagram #INDvWI
— Rahane Hater Ko Bhagao (@rahaneswarrior) October 4, 2018