
मामला नया रायपुर में स्कूल बस दुर्घटना एवं सिंग्नल तोड़कर दुर्घटना घटित करने का
रायपुर। शहर में यातायात व्यवस्था पूर्णत: चरमरा गई है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे इजाफे से मौतों के आंकड़ों में वृध्दि हो रही है। बुधवार को सुबह नया रायपुर की चौड़ी सड़क पर दो स्कूल बसों के आपस में टकराने से मासूमों की मौत हुई। वहीं सिंग्नल तोड़कर वाहन भगाने वालों के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सुबह कार्यालय आते वक्त ऐसा ही एक नजारा 11 बजे प्रतिनिधि ने भगत सिंह चौक में देखा जब एक एक्टिवा सवार महिला को आटो डीजल ने टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। तत्काल प्रभाव से उपस्थितजनों ने ड्यूटी में तैनात यातायात सिपाही के सहयोग से 112 में डायल करवाकर घायल महिला को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई। आटो चालक से वाहन तेज गति से चलाने का कारण पूछने पर उसने बिना लाइसेंस वाहन चलाने एवं नागपुर का निवासी होने का हवाला दिया।
गौरतलब है कि राजधानी बनने के साथ ही रोजी-रोटी के चक्कर में अनेक लोग देश के अन्य हिस्सों से आकर यहां पर अपनी आजीविका चला रहे है। बड़े शहरों में वाहन चलाने का अनुभव नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने यातायात नियमों के अनुरुप वाहन नहीं चलाने पर तेज गति वाहन चलाने वालों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए सिंग्नल तोड़कर रेसर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रायपुर से सख्त कार्यवाही के निर्देश यातायात अमले को देने की मांग की है।