
श्रीमान जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय सुकमा के आदेशानुसार गठित स्थेतिक दल द्वारा आज दिनाँक 21.10.2018 को थाना तोंगपाल के निर्वाचन स्थेतिक निगरानी दल सहायक उप निरी.कार्तिक राम सिन्हा हमराह थाना स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग के दौरान सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही वाहन मारुति सुजकी वेगानार क्रमांक DL-1RTB-8609 में चेकिंग दौरान 22.160 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी 1. नजाकत पिता रहिस अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी नरेला दिल्ली थाना अलीपुर दिल्ली को मौके पर ही वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर थाना में अपराध क्रमांक- 26/2018 धारा- 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधी. महोदय सुकमा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय तोंगपाल सुकमा के निर्देशानुसार चुनावी माहौल के मद्देनजर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।