
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सुखविंदर सिंह इस साल कई बड़े चेहरो की आवाज बनेंगे. जहां एक तरफ फिल्म ‘संजू’ में सुखविंदर सिंह का गाना ‘कर हर मैदान फतेह’ लोगो को बेहद पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी एक्साइटेड है. आने वाले वक्त में सुखविंदर के नाम कई बड़ी फिल्मों के गाने दर्ज है, जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ शामिल है.
सुखविंदर ने बताया कि जब वह फिल्म संजू थिएटर में देखने गए तो आसपास बैठे लोगों से ज्यादा उन्हें अपने रोने की आवाज सुनाई दी. प्रीमियर में फिल्म देखने के बाद जब वह दूसरी बार थिएटर में आम जनता के साथ फिल्म देखने गए तब भी वह काफी इमोशनल हो गए थे. ‘कर हर मैदान फतेह’ के अलावा सुखविंदर सिंह का गाना ‘चक दे..’ उन्हे अक्सर इमोशनल कर देता है.
सुखविंदर सिंह ने फिल्म ‘संजू’ के दौरान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया, सुखविंदर ने बताया कि उन्होंने राजकुमार हिरानी से कॉफी पे मिलने की बात की लेकिन राजकुमार ने उन्हें लंच पर इन्वाइट किया. सुखविंदर मीटिंग के लिए जानबूझकर देर से गए ताकि राजकुमार हिरानी का ज्यादा समय ना ले. लेकिन उनके ऑफिस पहुंचने पर वह हैरान रह गए, क्योंकि राजकुमार हिरानी ने 4 बजे तक उनके आने का इंतजार किया और सुखविंदर के आने के बाद ही उनके साथ लंच किया.
सुखविंदर भले ही अपनी आने वाली फिल्मों के गानों के बारे में ज्यादा बता नहीं सकते लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि वह हर खान की आवाज बन रहे हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में आमिर खान की और ‘जीरो’ में शाहरुख खान के लिए गाना गाकर सुखविंदर बेहद खुश हैं.