
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का सेलिब्रेशन अभी थमा नहीं हैं. लेक कोमो में शादी रचाने के बाद अब ये जोड़ा बेंगलुरू में 21 नवंबर को दीपिका के मायके में रिस्पेशन देने जा रहा है. इसके बाद 28 नवंबर को मुंबई में रणवीर सिंह के पैरेंट्स की तरफ से होटल ग्रैंड हयात में रिस्पेशन की पार्टी दी जा रही है. बॉलीवुड के पावरकपल में से एक दीपवीर शादी के लुक से लेकर अभी तक सब्यसाची की ड्रेसेज में नजर आ रहे हैं.

वहीं मायके के रिस्पेशन से पहले दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं. मेहंदी की रस्म में महारानी लुक में सजी दीपिका ने जमकर डांस भी किया.

लेक कोमो के किनारे दोनों की फैमिली और खास दोस्तों ने सभी रस्मों का जमकर लुफ्त उठाया. मेहंदी के फंक्शन में जहां दीपिका ने पिंक कलर चुना तो वहीं रणवीर ने भी इसी कॉम्बो का ट्रेडिशनल ड्रेस पहना.

दीपिका और रणवीर अपनी मां और बहनों के साथ मेहंदी की रस्म में मस्ती करते हुए.

बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की है. इन दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की है. शादी की पहली तस्वीर दीपिका और रणवीर ने ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

इंटरनेट फ्री जोन में हुई शादी में मोबाइल फोन ले जाना और फोटो क्लिक करने की मनाही थी. सारे गेस्ट के फोन जमा करा लिए गए थे. लेकिन इसी बीच लेक कोमो के विला से कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

दीपिका ने अपने परिवार के रीति-रिवाजों के अनुसार कोंकणी रस्म में पहले दिन शादी की थी. इस दिन दीपिका ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी. इस लुक को भी दीपिका ने साउथ इंडियन डिजाइन के हेवी गहनों से प्येर किया था.

वहीं रणवीर भी व्हाइट और गोल्डन के कॉम्बो में साउथ इंडियन लुक में दिखे.

शादी की रस्म के दौरान फोटोज में मेहंदी से सजे हाथों में दीपिका की सगाई की अंगूठी साफ नजर आ रहा है. अंगूठी की असली कीमत तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन खबरों की मानें तो सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग की कीमत लगभग डेढ़ से 3 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.

वहीं, पहले आई खबरों के मुताबिक, मुंबई से निकलने के पहले भी दीपिका ने करीब एक करोड़ रुपये के गहनों की खरीदारी की थी. एक और खबर की मानें तो रणवीर सिंह ने दीपिका को 20 लाख रुपये का मंगलसूत्र दिया है.
बता दें कि 21 नवंबर को बेंगलुरू के रिसेप्शन के बाद 28 नवंबर के मुंबई में भी इनका ग्रैंड रिसेप्शन होगा. इटली में शादी रचाकर देश वापस लौटे रणवीर की फोटोज में उनके हाथ में लगी मेहंदी ने बहुत प्यारी लग रही थी.

दीपिका ने शादी के दूसरे दिन सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ गोटा-पट्टी का रेड कलर का लहंगा पहना था जिसे हिंदी में ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा हुआ था. इस लुक को दीपिका ने जड़ाऊ गहनों के साथ कंप्लीट किया था. बड़ी सी नथ और कलीरों से सजे दीपिका के हाथ उनके सिंधी दुल्हन के लुक को पूरा करने के लिए काफी थे.

सिंधी रिवाज से हुई शादी में दीपिका और रणवीर दोनों ने सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने. दोनों शादी की सभी रस्मों में मैचिंग कलर पहने हुए नजर आए.

14 और 15 नवंबर को दो रीति-रिवाजों के साथ हुई इस शादी की तस्वीरें दीपिका और रणवीर ने शेयर कीं.

कोंकणी और सिंधी दोनों ही रिवाजों में दीपिका का लुक काफी प्रिटी लग रहा था लेकिन सिंधी रिवाज के दौरान पहना गया दीपिका का सब्यसाची लहंगा खबरों में बना हुआ.