
रायपुर। कांग्रेस ने आसन्न विधानसभा के चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमे 37 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है आइये देखते है क्या कहता है कांग्रेस का समीकरण !
दूसरी सूची उम्मीदवारों की
एससी वर्ग -5 सीट
एसटी वर्ग -12 सीट
ओबीसी – 11 सीट
ब्राम्हण – 5 सीट
बनिया – 2 सीट
ठाकुर – 1 सीट
मुस्लिम – 1 सीट
इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा जो पहली सूची जारी की गई थी। उसमे कुल 18 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की गई थी कांग्रेस द्वारा अब तक कुल 55 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है दैनिक महाकोशल के द्वारा सूची का अवलोकन करने पर यह पाया गया है। वर्तमान में जारी कि गई सूची में युवा, शिक्षित,लोकप्रिय जननेता को जगह नहीं मिल पाई है। पिछले विधानसभा में हार का सामना कर चुके कई प्रत्याशियों को कांग्रेस ने एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है। अब सबसे पहले देखने वाली बात तो यह होगी कि राजनीति की रणभूमि में पिछली बार जनता के द्वारा शिकस्त खाये हुए कितने प्रत्याशियों को इस बार जीत का ताज पहनाएगी आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा करने से पहले जिस जिस पार्टी के द्वारा जो भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है जिसमे एक भी युवा,शिक्षित,लोकप्रिय जननेता को जगह नहीं दी गई है। वर्तमान सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की जो बात कही जा रही थी। लेकिन इन प्रमुख पार्टियों द्वारा जारी किये गए सूची से यह बात साफ़ हो गई है कि इन सभी को दरकिनार कर अपने मनमर्जी के नेताओ को टिकट का वितरण किया गया है।